________________
. . भी आपही के समान उदार दानी पद हनु · निकले। आपने भी अल्प काल ही में सपा का
दः दिया . आपने पूज्य पिताश्री के ५५००० रू. श्री श्वे०. स्था० जज एज्युझसनल सोसाइटा को देकर मद्रास में एक हाई स्कूल जाना का तथा इस अतिम्सि सकल प्रचं वो , हाई स्कूल एवं बोर्डिङ्ग हाउस के भवन-निर्माण में भी
सायों का दान दिया। आपही सी हर का फल है कि कुचरा ( मारवाड़ ) में एक्षिर अपधालय चल रहा है, जहाँ रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा की जाती है : आपने अपने पिता श्री की स्मृति में एक बहुत बड़ा फण्ड निकला है जिसमें से हमें भी इस ग्रन्थ के
मादन तथा प्रकाशनार्थ रूपे दो हजार की सहायता प्राप्त हुई तथा आवश्यकता पड़ने पर अधिक . महायता प्राप्त होने की आशा है हम इसके लिये मेठ साहब को कोटिशः धन्यवाद देते हैं आर आशा करत हे कि भविष्य में भी आपके द्वारा समाज के कई अवश्यक अङ्गों की कमी की पूर्ति होगी। ईश्वः आपको उत्तरोत्तर समुन्नत यशस्वी एवं ऐश्वय सम्पन्न बनाये हमारी यही शुभ कामना है ।
प्रकाश