________________
: 6:
निकटवर्ति ग्राम
जिननाथपुर
यह श्रवणबेलगोल से एक मील उत्तर की ओर है । ( शातिनाथवस्ति) यहाँ की शान्तिनाथबस्ति होय्सल-शिल्पकला का बहुत सुन्दर नमूना है। शातिनाथ की साढ़े पाँच फुट ऊची मूर्ति बड़ी भव्य और दर्शनीय है । यह वस्ति मैसूर राज्य भर के जैन-मन्दिरो में सबसे अधिक आभूषित है । अरेगलबस्ति
ग्राम के पूर्व में अरेगलवस्ति नाम का एक दूसरा मन्दिर है । यह शातिनाथवस्ति से भी पुराना है । इसमे पार्श्वनाथ भगवान् की सप्तफणी, प्रभावलीसयुक्त पाँच फुट ऊची पद्मासन मूर्ति है । एक चट्टान ( अरेगल) के ऊपर निर्मित होने से ही यह मन्दिर अरेगलवस्ति कहलाता है । मंदिर में चतुर्विंशति तीर्थङ्कर, पचपरमेष्ठी, नवदेवता, नन्दीश्वर आदि की धातुनिर्मित मूर्तियां भी है। ग्राम की नैऋत दिशा में एक समाघिमण्डप है । इसे शिलाकूट कहते हैं ।
हेलेबेलगोल
यह ग्राम श्रवणबेलगोल से चार मील उत्तर की ओर है । यहाँ का होय्सल - शिल्पकला का बना हुआ जैन मंदिर ध्वस्त