________________
(४८) (११) प्रश्नः दश जाति के भुवनपति देवों ने सर से
ज्यादे बलवान व ऋद्धिवान कौन है ? उचर. असुर कुमार. . (१२) प्रश्नः भुवनपति में इन्द्र कितने हैं ?
उत्तर. वीस. प्रत्येक जाति में उत्तर व दक्षिण
- ऐसे दो दो इन्द्र हैं. . (१३) प्रश्नः जीव के ५६३ भेद में भुवनपति के कितने
उत्तर. पचास [१० भुवनपत्ति ब १५ परमाधामी . मिल २५ भेद हुए २५ अपर्याप्ता व २५
पर्याप्ता मिल कर ५० भेद हुए. :१४ः प्रश्नः परमाधामी देवों भुवनपति के दश भेद में से
कोन सा भेद में है. उत्तरः असुर कुमार में. (१५) प्रश्नः भुवन पति देव कुल कितने हैं ? .
उत्तरः असंख्याता. . (१६) प्रश्नः भुवन पति में देवता ज्यादे या देवी ? उत्तरः देवी ज्यादा है, क्योंकि प्रत्येक देव को कम
से कम चार चार देवी होती हैं. (१७) प्रश्नः भुवनपति देव मर के किस गति में जाता हैं !
उत्तरः दो गति में, मनुष्य व तिर्यंच, (१८) प्रश्नः अपन कभी भुवनपति देव हुये होंगे?
उत्तरः हां. अनंतीवार देवताव देवी हुवे हैं.