________________
(२७) (११) प्रश्नः परू वाडिया, मास, ऋतु, अयन और वर्ष
किस को कहते हैं ? ' उत्तरः पंदर दिन का एक पखवाड़ीया होता है,
दो पखवाड़ीया का एकमास होता है, दो मास की एक ऋतु, तीन ऋतु का एक
अयन व दो अयन का एक वर्ष होता है । (१२) प्रश्नः एक साल की ऋतु कितनी होती है। उचरः छः १ हेमंत २ शिशिर ३ वसंव४ ग्रीष्म
५ वर्षाव ६ शरद । (१३) प्रश्नः पूर्व किसको कहते हैं ।
उचरः चोराशी लाख वरस का एक पूर्वांग व · चौराशी लाख पूर्वीग का एक पूर्व होता है
_(एक पूर्व के सतर लाख छपन हजार
वर्ष होते हैं) (१४) प्रश्नः पल्योपम किसको कहते हैं ।
उत्तर: असंख्याता पूर्व का एक पल्योपम होता है। (१५) प्रश्नः सागरोपम किसको कहते हैं । उत्तरः दश कोड़ा कोड़ी पल्योपम का एक
सागरोपम होता है। (१६) प्रश्नः कालचक्र मायने क्या ?! -
उत्तरः दश कोडाकोड़ी सागरोपम का एक अव
* अयन मायने सूर्य का उत्तर या दक्षिण जाना। : पल्योपम की व सागरोपम की विशेष समज यहां विस्तारभय से दीगई नहीं है.
क्रोड़ को क्रोड़ गुना करने से क्रोडाकोड़ी होता है.
-
-