________________
- (५६) प्रश्नः सिद्ध भगवंत क्या करते हैं ?
उत्तरः अनंत आत्मिक सुख में विराजमान हैं. (५७) प्रश्नः पंचपरमेष्ठी में मनुष्य कितने हैं ?
उत्तरः चार (सिद्ध भगवंत के अलावा) .
॥ प्रकरण तीसरा॥ जीव-तत्त्व और अजीव-तत्त्व.
(१) प्रश्नः अपने शरीर पर जलता हुवा अंगारा गिर
जाय तो क्या होता है ? उत्तर वेदना होती है. (२) प्रश्नः लोग मर जाते हैं पीछे शरीर को
____ क्या करते हैं?
उत्तरः आग में जलाते हैं. (३) प्रश्नः उसको वेदना होती है या नहीं ?
उत्तरः उसको वेदना नहीं होती है. (४) प्रश्नः क्यों वेदना नहीं होती है.?
उत्तम उसमें जीव नहीं है इस वास्ते. (५) प्रश्नः कब तक सुख या दुःख मालुम होता है ?
उत्तरः जब तक शरीर में जीव होता है तब तक. (६) प्रश्नः सुख दुःख कौन समज सकता है शरीर
या जीव . उत्तरः जीव शरीर नहीं. (७) प्रश्नः तुमने जीव देखा है ?
उत्तरः नहीं, जीव देखने में नहीं आता है.