________________
( ७ )
उत्तरः पच्चीस.
(४६) प्रश्नः उपाध्याय व आचार्य ये दोनों में बड़े कौन ? उत्तरः आचार्य.
(४७) प्रश्न: नवकार मंत्र का पांचवां पद कहिये ? उत्तरः नमो लोए सव्व साहुणं.
(४८) प्रश्न: लोए मायने क्या ? उत्तरः लोक में.
( ४६ ) प्रश्न: सन् साहुखं मायने क्या ?
उत्तर: सर्व साधुजी को (पांचवां पद का अर्थ देसा है कि लोक में जितने साधु विराजमान हैं उन सबको नमस्कार. )
हैं ?
(५०) प्रश्नः साधुजी में कितने गुण उत्तरः सत्ताईस.
(५१) प्रश्न: नवकार मंत्र में कितने को नमस्कार करने का कहा है ? उत्तरः पांच को .
(५२) मश्न: कौन पांच को ?
उत्तरः अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय व साधु.
(५३) प्रश्न: ये पांच को क्या कहते हैं ? उत्तरः पंचपरमेष्ठी.
(५४) प्रश्न: पंचपरमेष्ठी के कितने गुण होते हैं ? उत्तरः एकसो आठ.
(५५) प्रश्न: (पंचपरमेष्ठी में साधुपन कितने पालते हैं ?" अरिहंत, आचार्य, उपाध्याय नं.
उत्तर: चार.
साधु.