SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 367
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्राकृत अपभ्रंश का राजस्थानी भाषा पर प्रभाव ३३६ 'कड है' - क्या है कोइ छै = क्या है इसी प्रकार एम, केम रूप अपभ्रंश से प्राचीन पश्चिमी राजस्थानी मे आए है । माध्यमिक राजस्थानी तक ये रूप 'इम', 'फेम' आदि चलते रहे । १ स्रम कीधा विणु केम सरें २ कागल दीधो एम कहि मे (मेवाडी) ( ढूंढाडी ) आधुनिक राजस्थानी मे 'केम', 'एम' लुप्त हो गए है । इसके स्थान पर कई से बने रूप क्या अथवा 'कय्या' और 'अय्याँ' का प्रयोग होता है । आधुनिक राजस्थानी मे 'केम सरै' का रूपांतर 'कय्या चाले' होगा । वेलि मे उपर्युक्त कतिपय उदाहरणो मे राजस्थानी मे प्राकृत- अपभ्रंश से किञ्चित् ध्वनिपरिवर्तन के साथ आगत सर्वनामो का स्वरूप सकेतित होता है । इस दृष्टि से यह कहना अनुचित न होगा कि सर्वनामो के ऐतिहासिक विकास की कहानी राजस्थानी के तीनो विकास चरणो मे भलीभाँति सुरक्षित है । विशेषण विशेषणो के प्रयोग के विषय में उल्लेखनीय है कि प्राचीन पश्चिमी राजस्थानी मे जो स्थिति थी, वही आधुनिक मारवाड़ी मे भी है । इनकी रूपरचना सज्ञा शब्दो के 'सदृश ही होती है तथा ये विशेष्य के लिंग, वचन आदि से प्रभावित होते है । स्त्रीलिंग विशेषणो के सदर्भ मे ध्यातव्य है कि वचन और कारक सबधी विशेषता इनमें नही होती, तथा 'ई' का रूपरचना - रहित रूप ही इनके लिए प्रयुक्त होता है । प्राचीन पश्चिमी राजस्थानी मे यह प्रवृत्ति अपभ्रंश से आई है । पउमचरिउ (वाइसवी सधि ) ( ) १ दिव्वइँ गन्वोदयाइँ २ सुरसमर सहासे हि दुम्महेण दसरहेण ३ वित्तन्तु कहेप्पिणु णिरवसेसु १ पीला भमर २ फल मोतियाँ प्रयोग मिलते है । किया (न) यह प्रवृत्ति सिद्ध है । प्राचीन पश्चिमी राजस्थानी मे १ विवेक-रूपीड हाथी उ २ कष्ट रूपिणी सापिणी ३ घणइ आडवरि (५६) पहराइत 71 11 "" 11 ( शीलभद्रचरित्र ) ( कल्याणमंदिर स्तोत्र) ( आदिनाथ चरित्र ) (वेलि १७) (,, ε१)
SR No.010482
Book TitleSanskrit Prakrit Jain Vyakaran aur Kosh ki Parampara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanmalmuni, Nathmalmuni, Others
PublisherKalugani Janma Shatabdi Samaroha Samiti Chapar
Publication Year1977
Total Pages599
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy