SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 311
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सम्यक्त्व महिमा २८७ नही हो, तो उद्योत हो ही कसे ? उसकी उपयोगिता ही क्या ? इसी प्रकार धर्म और सघ की उपयोगिता, सम्यक्त्व के साथ ही है । बिना सम्यक्त्व के सघ भी निरुपयोगी-व्यर्थ रह जाता है । भगवान् ने फरमाया है कि "सद्धा परम दुल्लहा"श्रद्धा की प्राप्ति परम दुर्लभ है (उत्तरा. ३-६) श्री उत्तराध्ययन सूत्र अ २८ गा. ३० इस प्रकार हैणा दंसणिस्स णाणं, णाणेण विणा णहंति चरणगुणा। अगुणिस्स पत्थि मोक्खो, णत्थि अमोक्खस्स णिव्वाणं॥ (उत्तरा. २८-३०) -दर्शन के बिना ज्ञान नही होता और जिसमे ज्ञान नही, उसमे चारित्र गुण नहीं होता । ऐसे गुण-हीन पुरुष की मुक्ति नहीं होती और बिना मुक्ति के शाश्वत सुख की प्राप्ति भी नहीं होती। इसके पूर्व कहा कि-"णत्थि चरित्तं सम्मत्तविहूर्ण"-सम्यक्त्व के विना चारित्र नही होता । प्रज्ञापना सूत्र के २२ वे पद मे लिखा कि "जस्स पुण मिच्छादसणवत्तिया किरिया कज्जइ तस्स अपच्चक्खाणकिरिया णियमा कज्जा"। अर्थात्-जिसको मिथ्यादर्शन प्रत्ययिक क्रिया लगती है, उसे अप्रत्याख्यान क्रिया अवश्य लगती है। सम्यग्दर्शन के अभाव मे की हुई क्रिया, सम्यक् चारित्र रूप नही होती । श्री सूयगडाग सूत्र अ ८ मे कहा है कि
SR No.010468
Book TitleSamyaktva Vimarsh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanlal Doshi
PublisherAkhil Bharatiya Sadhumargi Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year1966
Total Pages329
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy