________________
४५
हटी नहीं.
राजाः-फेर? जमीन्दारः-मैने एक गढा खुदवाया. राजा:-फेर ?
जमीन्दारः-फिर मैने उसमें दाने मास दिये, तब वहां चिमियां चुगने चली गई.
राजा:- फेर?
जमीन्दारः--मैने उस गढे (टोए) के जपर सिरकी माल कर सब चिमिया को वन्द कर दिया.
राजाः-फेर?
जमीन्दारः-"उस में केवल इतना गेटा बिद्र रक्खा, कि जिसमें से एक ही चिडिया निकल सके.
राजाः-फेर?
जमीन्दारः-एक चिमिया निकल कर उड गई, फर!
राजाः फेरं?