SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 177
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बत्तीसवाँ बोल - विनिवर्त्तना विविक्त शयन और आसन का सेवन करने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम विषयवासना से विमुख होना चाहिए । अतः गौतम स्वामी भगवान से विनिवर्त्तनर के विषय में प्रश्न करते है। मूलपाठ प्रश्न-विणियट्टणयाए णं भंते ! जीवे कि जणय ? उत्तर-विणियट्टणयाए पायकम्माणं प्रकरणयाए अब्भु. ट्रे, पुव्ववद्धाणं य निज्जरणयाए तं नियत्तेइ, तो पच्छर चाउरतं संसारकतार वीइचयइ ॥३२॥ शब्दार्थ प्रश्न -भगवन् । विनिवर्तन से अर्थात विषय-संबन्धी विरक्ति से जीव को क्या लाभ होता है ? उत्तर--हे गौतम । विनिवर्तन से नवीन पापकर्म नही होते और पहले के बन्धे हुए टल जाते हैं, तत्पश्चात जीव चारगति रूप ससार-अटवी को लांघ जाता है।
SR No.010464
Book TitleSamyaktva Parakram 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
PublisherJawahar Sahitya Samiti Bhinasar
Publication Year1972
Total Pages259
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy