SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 213
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चौदहवाँ बोल स्तव-स्तुतिमंगल परमात्मा की प्रार्थना हृदय का अज्ञान मिटाने के लिए ही करनी चाहिए । यही वात शास्त्रकार भी कहते हैं । शास्त्र में भी स्तुति-प्रार्थना करने के विषय में भगवान से प्रश्न पूछा गया है । वह प्रश्न और उसका उत्तर इस प्रकार है - मूलपाठ प्रश्न-थवयुइमगलेणं भंते ! जीवे कि जणयइ ? उत्तर-थवथइमंगलेण नाणदसणचरित्तबोहिलाभं जणेइ, नाणदंसणचरित्तबोहिलाभसपन्ने य णं जीवे अंतकिरियं कप्पविमाणोववत्तियं पाराहण पाराहेइ ॥१४॥ शब्दार्थ प्रश्न- भगवन् ! स्तव और स्तुतिमगल से जीव को । क्या लाभ होता है? उत्तर-एक श्लोक से लेकर सात श्लोको में परमात्मा की जो प्रार्थना की जाती है यह स्तुति कहलाती है और
SR No.010463
Book TitleSamyaktva Parakram 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
PublisherJawahar Sahitya Samiti Bhinasar
Publication Year1972
Total Pages307
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy