________________
तीसरा बोल
-: धर्मश्रद्धा :प्रश्न-धम्मसद्धाए णं भंते ! जीवे कि जणयह !
उत्तर-धम्मसद्धाए णं सायासोक्खेसु रज्जमाणे विरज्जइ, श्रागारधम्मं च णं चयइ, अणगारिए णं जीवे सारीरमाणसाणं दुक्खाणं छेयणभेयणसजोगाईणं वोच्छेयं करेइ, अव्वाबाह च सुहनिव्वत्तेइ ।
शब्दार्थ प्रश्न-भगवन् धर्मश्रद्धा से जीव को क्या लाभ होता है ?
उत्तर-धर्मश्रद्धा से साता और सुख मे अनुराग करने वाला जीव उससे विरक्त हो जाता है, गृहस्थधर्म का त्याग करता है और अनगार बन जाता है । अनगार वना हुआ जीव शारीरिक और मानसिक तथा छेदन, भेदन, सयोग आदि दु:यो का नाश करता है और अव्यावाध सुख प्राप्त करता है।
व्याख्यान उल्लिखित मूत्र में धर्मश्रद्धा के फल के विपय मे प्रश्न किया गया है । मगर धर्मश्रद्धा के फल पर विचार करने