________________
जैन तीर्थ क्षेत्र पूजा पाठ संग्रह
पृष्ठ २६० ॐ मूल्य १-५०
जिसमें सभी सिद्धक्षेत्रों को प्राचीन बड़ी २ पूजा तथा सिद्ध क्षेत्र का परिचय दिया गया है । कहाँ से कहाँ जाना इसका वर्णन भी इसमें है ।
स्तोत्रत्रयी ( सटीक )
पृष्ठ ७८
H
मूल्य ०-५०
जिसमें कल्याणमंदिर स्तोत्र, भक्तामर और चतुविशति स्तोत्र तथा उनके अर्थ है । साथ ही प्राध्यात्मिक तत्त्वमय भावार्थ है । ( पाटनी ग्रन्थमाला से )
आध्यात्मिक पाठ संग्रह
पृष्ठ सं० ७६३
मूल्य ३-००
पाटनी ग्रंथमाला से प्रकाशित यह एक उत्तम ग्रन्थ है जिसमें समयसार नाटक, परमार्थवचनिका, स्वरूपसंबोधन, इष्टोपदेश, परमानन्द स्तोत्र, रहस्यपूर्ण चिट्ठो, समयसार कलश, प्रवचनसार मूल गाथा के पद्यानुवाद तथा श्री दौलतरामजी, द्यानतरायजी प्रादि कवियों की सुन्दर रचनाएँ हैं; वैराग्य और भक्ति का प्रकरण भी है ।
शासन प्रभाव
पृष्ठ सं० २४ मूल्य ०-१२
जिसमें सुन्दर चित्र सहित पूज्य कानजी स्वामी की जीवनी तथा जैनधर्म के सिद्धान्तों का और प्रापके द्वारा पवित्र प्रभावना के कार्यों का संक्षेप में वर्णन है ।