________________
प्रथम भाग ।
१३०
कि विजय चक्रवर्ती करता है । इसका वर्णन भरत चक्रवर्तीके पाठ किया गया है वहाँ देखना चाहिये । (घ) चक्रवर्ती की संपत्ति - भरत चक्रवर्ती के पाठ में जो वताई गई है - होती है । प्रत्येक चक्रवर्तीकी उतनी ही संपत्ति समझना चाहिये ।
(ङ) प्रत्येक चक्रवर्ती में छह खंडके सम्पूर्ण प्राणियोंके बल से कई गुनवल होता है ।
(च) चक्रवर्तियों के शरीर में चौंसठ लक्षण होते हैं।
(२) बलदेव:
(क) बलदेव नारायण के बड़े माई होते हैं । यद्यपि नारायण और वलदेव एक ही पिताके पुत्र होते हैं, पर मातायें दोनोंकी न्यारी न्यारी होती हैं ।
(ख) बलदेवके लिये चार रत्न उत्पन्न होते हैं । इनके नाम विजय नामक पहिले बलदेवके वर्णनसे जानना चाहिये जो कि पाठ चौवीस में दिया गया है ।
W
(ग) बलदेव और नारायणमें दूसरोंमें न पाया जाय ऐसा परस्पर प्रेम होता है ।
(घ) नारायण के मरने पर चलदेव उसके शवको छह महीने लेकर इधर-उधर फिरते हैं । उस वक्त वे समझते हैं कि भाई नाराज हो गया है ।
(ड) इनके भी मल मूत्र नहीं होता ।
(३) नारायण
(क) इनके शरीर में भी मल-मूत्र नहीं होता ।