SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ DUTO D ...DISHADITOROLOID II-IIDIODOBUDHBHBIDIIOEDialHDINDIDROIDualAD समपाल पाण्डाल। [४५ ___ यमपाल तो पहलेसे ही अपने व्रतपर दृढ़ था। कुटुम्बमोह उसे किंचित् शिथिल बना रहा था। किन्तु पत्नीके विश्वासघातने अब उसकी वह शिथिलता भी दूर करदी । वह निश्चय लेकर राजाके सम्मुख जा डटा । अब वह अभय था। अहिसाधर्म उसके रोम रोममें समा रहा था । सिपाहियोंने राजासे कहा 'सरकार ! यमपाल राजाज्ञाके अनुसार आज किसीको भी प्राणदण्ड देनेसे इनकार करनेकी धृष्टता कर रहा है ।' ___ " है ! उसकी इतनी हिम्मत ! यमपाल ! तू राजाज्ञाका उल्लंघन करनेका दुःसाहस करता है ? क्यों नहीं अपराधीको शूलीपर चढ़ाता ?'-राजाने कड़क कर कहा। यमपाल बोला-'सरकार अन्नदाता हैं-सरकारका नमक मैंने खाया है-पर सरकार, मैं अपने व्रतको भङ्ग नहीं कर सक्ता ! सरकार, यह अधर्म मुझसे न होगा।' ___रा०--'चाण्डाल! क्या बकता है ? धर्मका मर्म तू क्या जाने ? नेरे लिये और कोई धर्म नहीं है । राजाकी आज्ञा पालना ही तेरा धर्म है ।" यम०-'नाथ ! मैं अपने कर्मके कारण चाण्डाल हं अवश्य; पर वह सब कुछ पापी पेटके लिये करना पड़ता है ! पापी पेटकी ज्वाला शमन करनेके लिये किया गया काम, अन्नदाता, धर्म कैसा ?' ___ रा०-हैं-हैं ! धर्मका उपदेश देने चला है, बदमाश ! अपनी औकातको देख ! छोटे मुंह बड़ी बात ! याद रख, जिन्दा नहीं बचेगा !'
SR No.010439
Book TitlePatitoddharaka Jain Dharm
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages220
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy