________________
४४
पाहुड - दोहा
1
में, हमें अबतक पता नही है । इसलिये मेरा अनुमान है कि कवि अपने काव्य को ही देसी भासा में रचित निर्दिष्ट करते हैं । यह ग्रंथ प्रारम्भ ही हुआ है, प्रवाह में नही पहुंचा, इसी से कदाचित उसे रामकथासरित् का तट ही कहा है ।
पद्मदेवकृत 'पासणाहचरिउ ' दशवीं शताब्दि का बना हुआ है। उसके आदि में कवि कहते हैं
वायरणु देसिसद्दत्यगाढ छंदालंकारविसाल पोढ 1 ससमय पर समय-वियारसहिय
अवसवाय दूरेण रक्षिय ॥
जह एवमाइ बहुलक्खणेहिं st fast nor farक्खणेहिं । ता इयरकईयणसं किए हिं पयडिन्न्रउ कि अप्पड ण तेहिं ॥
यह उल्लेख एक दृष्टि से कुछ स्पष्ट है । कवि कहते है कि यद्यपि व्याकरण और देशीशब्द व अर्थ से गाढ, आदि लक्षणों युक्त काव्य दूसरे कवियों ने बनाये हैं, तो क्या उनकी शंका से दूसरे कोई अपने भाव प्रगट न करें ! कवि का तात्पर्य है कि देशी शब्दों में अनेक काव्य उच्चकोटि के वन चुके हैं तथापि मैं भी देशी शब्दों में एक काव्य बनाने का साहस करता हूं । इस प्रकार देव भी अपने काव्य की भाषा को देशी कहते हैं ।