________________
अनुवाद
६७
२१७ जो वादविवाद करते हैं, जिनकी भ्रान्ति नही मिटी और जो अपनी बड़ाई करने में रक्त हैं वे भ्रान्त हुए ( संसार में ) भ्रमण करते रहते हैं ।
२१८ काय है इसलिये आहार किया जाता है, काय ज्ञान के लिये प्रयत्न करता है, ज्ञान कर्म के विनाश के लिये है । उसका नाश होजाने पर परम पद है ।
२१९ काल, पवन, रवि और शशि चारों का इकट्ठा वास है । हे जोगी ! मैं तुझे पूछता हूं पहले किस का विनाश ( होने वाला है ) ।
२२० शशि पोषण करता है, रवि प्रज्वलित करता है, पवन हिलोरें लेता है । किन्तु सात रजु अंधकार को पेल कर काल कर्मों को खा जाता है ।
२२१ जो मुख और नासिका के मध्य सदा प्राणों का संचार करता है, जो नित्य आकाश में विचरण करता है, यह जीव उसी से जीता है ।
२२२ जो आपद् से मूर्च्छित है वह एक चुलु जल से जी उठता है । किन्तु जो गतजीव है उसे पानी के हजारों घड़ों से भी क्या लाभ ?
इति प्राभृतदोहा समाप्त !
*