________________
१४०
नेमिनाय-चरित्र तो मानों घड़ों पानी पड़ गया। जिसने वसुदेवका वह अलौकिक रूप देखा, उसीने दाँतोंतले उँगली दवाली । गन्धर्वसेनाने उनसे वीणा बजानेको कहा, किन्तु वसुदेवके 'पास वीणा न थी, इसलिये सभाके अनेक लोगोंने उन्हें
अपनी वीणा दी, परन्तु वसुदेवने उन वीणाओंमें दोष दिखा-दिखा कर उन्हें वापस दे दी। अन्तमें गन्धर्वसेनाने स्वयं अपनी वीणा दी। वसुदेवने उसे निर्दोष बतलाकर गन्धर्वसेनासे पूछा-"हे सुन्दरि ! अब कहो, तुम किस विषयका संगीत सुनना चाहती हो ?" ,
गन्धर्वसेनाने कहा :- "हे संगीतज्ञ ! इस समय महापद्म चक्रवर्तीके ज्येष्ठबन्धु विष्णुकुमारके त्रिविक्रम 'विषयक संगीत सुननेकी मेरी इच्छा है।" ___ बस, उसके कहनेकी ही देर थी। उसीक्षण वीणाकी मधुर झंकार और संगीतकी सुन्दर-ध्वनिसे सभास्थान गूंज उठा। लोग मन्त्र-मुग्ध की भाँति शिर हिला-हिला कर वसुदेवका गायन, वादन, सुनते रहे। किसी भी छिद्रान्वेषीको उसमें कोई दोष न दिखायी दिया। परीक्षकोंने उसे निर्दोष और अद्वितीय बतलाया। गन्धर्वसेनाकी