________________
RAM
चौदहवाँ परिच्छेद
६०५ उन्हींके केशोंसे वह टोकरी भर, उन्हें सत्यभामाके पास वापस भेज दिया। ___ दासियोंकी यह दुरवस्था देखकर सत्यभामाको वड़ा ही क्रोध आया। उसने दासियोंसे पूछा :--"तुम्हारी ऐसी अवस्था किसने की ?"
दासियोंने झनक कर कहा :-"आप यह प्रश्न ही क्यों करती हैं ? जैसा स्वामी होता है, वैसा ही उसका परिवार भी होता है !
सत्यभामाने इससे भ्रमित होकर इस वार कई हजामोंको रुक्मिणीके केश लानेका आदेश दिया । तदनुसार वे भी रुक्मिणीके पास पहुंचे ; पर मायामुनिने उनकी भी वही गति की जो दासियोंकी की थी। दासियोंके तो उन्होंने केवल केश ही गुंड़े थे, परन्तु अबकी बार नाइयोंके तो उन्होंने शिरका चमड़ा तक छील लिया !
दासियोंकी तरह यह हजाम भी रोते कलपते सत्यभामाके पास पहुंचे। सत्यभामा इसवार और भी कद्ध हुई। उसने कृष्णके पास जाकर कहा :-मैंने