________________
क
( ३० )
२६
( चाल क़वाली ) - सर रखदिया हमने दरे जानान समझ कर ॥
अब लेलिया शर्ण तेरा हितकारी समझकर - दुखहारी समझकर ।। हितकारी समझकर तुझे अविकारी समझकर सुखकारीसमझकर १ अबतक तो कषायों में है दिल अपना लगाया-विषयों में फंसाया || अबतज दिये सारे महा दुखकारी समझकर - अधकारी समझकर २विषियोंका भोग करते तो उम्रे गुज़र गई- सदियें गुज़र गई ॥ अबतजदिये मैंने सभी जल खारी समझकर बीमारी समझकर३ नादानी से हिंसा को कभी पाप न समझा-संताप न समझा ॥ न्यामत इसे अब छोड़दे दुखकारी समझकर भयकारीसमझकर ४
५७
( चाल वहरेतवील ) - कोई चातुर ऐसी सखी ना मिलो ॥
(बृद्ध बिवाह निषेध )
J
अरे बूढ़े कहाँ तेरी अक्ल गईअबतो शादीकी तेरी उमरही नहीं ॥ काहे छोटीसी अबलाको बिधवा करे
Gogg
तेरे दिलमें दयाका असरही नहीं ॥ १ ॥ तेरी गरदन हिले मुख राल चले