________________
. . ननगांगी परिवार ,
श्री ताराचन्द जी श्री आतूराम जी ननगाणी के पुत्र थे। ताराचन्द जी के श्री किशोरीलाल व श्री श्यामलाल दो पुत्र है । आतूराम तथा उनके पूर्ण परिवार का परिचय दिल्ली खण्ड मे दिया गया है । किशोरीलाल भी दिल्ली रहते है। इनका परिचय भी दिल्ली खण्ड मे है।
_ श्री श्यामलाल जी
श्रीमान श्यामलाल जी ननगाणो सुपुत्र श्री ताराचन्द जी ननगाणी के घर मुलतान मे हुआ था । आपका मुलतान मे जनरल मर्चेन्ट का व्यवसाय था । पाकिस्तान छोडने के पश्चात् कुछ समय तक दिल्ली रहे, उसके बाद जयपुर आकर बस गये, यहा पर भी आपने जनरल मर्चेन्ट का व्यवसाय किया। प्रौढावस्था मे ही गभीर रोग के कारण निधन हो गया। आपकी धर्मपत्नी रतन देवी है तथा आपके तीन पुत्र सुरेन्द्र कुमार, विजनकुमार व राजेश जैन एव तीन पुत्रिया है।
NAUTOMYA
श्री श्यामलाल जी के पुत्र
श्री सुरेन्द्र कुमार जी श्री सुरेन्द्रकुमार का जन्म दिनाक 29 अगस्त 1946 डेरागाजीखान मे हुआ। आपने एम ए, एल एल वी , एम बी उच्च शिक्षा प्राप्त कर टेक्सटाइल मिल में कार्यरत हए । आपकी धर्मपत्नी का नाम मधुवाला जैन है तथा सोनल पुत्र एव दो पुत्रिया है ।
La.
श्री विजय कुमार जी श्री विजयकुमार का जन्म 1954 मे श्री श्यामलाल जी के घर जयपुर मे हुआ था । आप शिक्षा प्राप्तकर निजी व्यवसाय मे लग गये। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती विजयश्री है। राजेश अभी अविवाहित है एव शिक्षा प्राप्त कर रहे है। आप सब का निवास स्थान मकान न० 590, गली नम्बर 3, आदर्शनगर मे है ।
160 ]
मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे