________________
श्री विजयकुमार जी श्री विजयकुमार का जन्म 1954 को जयपुर मे हुआ। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने पिता के साथ व्यवसाय मे लग गये और अपने धधे मे विशेष प्रगति की तथा आप राजनैतिक कार्यकर्ता भी है। राजनीति मे आप सक्रिय भाग ले रहे हैं । युवा काग्रेस सगठन के पदाधिकारी भी हैं । धार्मिक कार्यो मे भी आपकी अच्छी रुचि है। समय-समय पर होने वाले धार्मिक उत्सवो आदि मे सक्रिय भाग लेकर उसे सफल बनाने मे आपका अच्छा योग रहता है। आपकी धर्मपत्नी का नाम
श्रीमती अनिता जैन है। आप सब का रोशनलाल विजयकुमार कलर मर्चेन्ट, कटला पुरोहित जी मे सस्थान है तथा आपकी मालविया इण्डस्ट्रीयल एरिया जयपुर मे फैक्ट्री है। निवास मकान नम्बर 570, गली नम्बर 2, बीस दुकान, आदर्शनगर जयपुर मे है ।
H
al
श्री होतूराम जी श्री होतूराम जी गोलेछा का जन्म मुलतान मे रेमलदास जी के घर मे हुआ था । आप परिश्रमी व्यक्ति थे और व्यवसाय हेतु आपने देश के कई भागो मे भ्रमण किया। आपको वैद्यक का भी बहुत शोक था और औपधि देकर नि शुल्क लोगो की सेवा किया करते थे । आपके एक मात्र पुत्र श्री भगवानदास जी है जो जयपुर मे व्यवसाय करते हैं ।
___ श्री भगवानदास जी श्री भगवानदास जी की धर्मपत्नी का नाम फलोदेवी है और आपके कोई सन्तान नही है । आप पहले मुलतान मे व्यवसाय करते थे, बाद मे जयपुर मे आकर टोपिया बनाने का कार्य करते थे। अव कटला पुरोहित जी मे अपने सालो के साथ प्लास्टिक का कार्य करते है।
...
146 ]
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के पालोक मे