________________
वी ए एल-एल वी की शिक्षा प्राप्त कर राजनीति मे कार्य कर रही है व वर्तमान मे राजस्थान विधान सभा को सदस्या भी है। मकान नम्बर 846 ए, सिंगवी सदन आदर्शनगर मे सयुक्त परिवार के रूप मे रहते है ।
श्री भंवरलालजी के पुत्र
श्री ज्ञानचन्दजी श्री ज्ञानचन्दजी स्व श्री भवरचन्दजी के सुपुत्र का जन्म मुलतान मे हुआ था।
स्कूली शिक्षा के पश्चात् आप अपने पिता के साथ व्यवसाय मे सलग्न हए। पाकिस्तान बनने के पश्चात् आप जयपुर मे आकर रहने लगे । आप सरल स्वभावी धर्मात्मा एव तत्व रुचिक हैं । सामाजिक कार्यों मे भी आपकी अच्छी रुचि है जिसका परिणाम है कि आप मुलतान दि० जैन समाज की कार्यकारिणी के सदस्य हैं । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती राजकुमारी जैन है और आपके वडे पुत्र श्री वीरेन्द्रकुमार, वीरेन्द्र जनरल स्टोर, कटला पुरोहितजी मे आपकी
दुकान पर बैठते है और आपके दूसरे लडके श्री अनिल कुमार जैन वस्तु कला विशेष की उपाधि प्राप्त कर पी डब्लु डी मे इजीनियर के पद पर कार्य कर रहे हैं । आप अपनी दुकान ज्ञान जनरल स्टोर, चादपोल मे कार्य करते हैं तथा आदर्शनगर मे मकान नम्बर 846 ए, मे अपने सयुक्त परिवार के साथ रहते हैं ।
श्री बोधराजजी __आप श्री भवरचन्दजी के द्वितीय पुत्र है। शान्तिप्रिय और एकान्तवास आपको अच्छा लगता है। आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती शल्लो देवी है, आपके विजय कुमार मात्र एक पुत्र है । आप अपने भाइयो के साथ सिंगवी सदन आदर्शनगर मे रहते हैं। वी राज एण्ड कम्पनी दडा घी वालो का रास्ता मे आपकी दुकान हैं।
श्री लाजपतरायजी श्री भवरचन्दजी के तृतीय पुत्र हैं। सामाजिक कार्यों मे आपकी अच्छी रुचि है। समाज के हर उत्सवो, प्रीतिभोज आदि मे अग्रणी होकर कार्य करते रहते हैं । आप की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी हैं आपके राजेश एक पुत्र एव दो पुत्रियां हैं । राजेश एण्ड कम्पनी, वुलियन विल्डिग, हल्दियो के रास्ते मे आपकी दुकान है ।
1381
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे,