________________
( ३१२ ) 'प्र. ५७३ म. स्वामी से समाधान पाकर सोमिल ने क्या
किया था ? उ. प्रभु से उचित समाधान पाकर सोमिल ब्राह्मण
श्रद्धाशील बन गया और उसने श्रावक-व्रत
अंगीकार किये। 'प्र. ५७४ म. स्वामी ने ३० वा चातुर्मास कहाँ किया था ?
उ. वाणिज्यग्राम में। 'प्र. ५७५ म. स्वामी चातुर्मास के बाद कहाँ पधारे थे ? उ. प्रभु चातुर्मास के बाद कौशल-साकेत-श्रावस्ती
आदि नगरों में होते हुए पांचाल देश पधारे थे। "प्र. ५७६ म. स्वामी पांचाल देश में कहाँ पधारे थे ?
उ. पांचाल देश की राजधानी कांपिल्यपुर नगर में। .प्र. ५७७ म. स्वामी के समक्ष गौतम ने अंबड़ के संबंध में
क्या शंका व्यक्त की थी ? गौतम गणधर ने कांपिल्यपुर में जनता द्वारा अंवड़ परिव्राजक के संबंध में अनेक चमत्कारिक
वातें सुनकर प्रभु के समक्ष शंका व्यक्त की थी। प्र. ५७८ म. स्वामी ने गौतम को अंबड़ के संबंध में
क्या कहा था ? "गौतम ! अंवड़ परिव्राजक विनीत और भद्र