________________
प्र. ५३६ म. स्वामी ने २७वाँ चातुर्मास कहाँ किया था ? मिथिला नगर में ।
उ.
३०४ /
अनुगमन छोड़ कर भगवान महावीर के साध्वी संघ में अपनी एक हजार साध्वियों के साथ सम्मिलित हो गई। जमालि के अनेक शिष्य भी उसकी धारणा की प्रयथार्थता समझकर उसे छोड़कर पुनः धर्मसंघ में आ गए। किन्तु मिथ्याभिमानी जमालि पूर्वाग्रह एवं मानसिक सक्लेश के कारण महावीर के विरुद्ध ही प्रचार करता रहा ।
प्र. ५३७ म. स्वामी चातुर्मास के बाद कहाँ पधारे थे ? हस्तिनापुर नगरी में |
उ.
प्रे. ५३८ म. स्वामी की आज्ञा से गौतम गणधर कहाँ पधारे थे ?
उ
श्रावस्ती नगर में ।
प्र. ५३६ श्रावस्ती नगर में किसका मिलन हुआ
था ?
9
उ.
पार्श्वनाथ की परम्परा के विद्वान शिष्य केशी श्रमण और महावीर स्वामी के शिष्य गौतम गणधर का मिलन हुग्रा था ।