________________
5 )
प्र. ३५ त्रिपृष्ठ वासुदेव ने किसके साथ पाणिग्रहण
;
किया था ?
वैताढ्यगिरि पर दक्षिण दिशा में रथनुपुर चक्रवाल नगर में विद्याधरों का राजा ज्वलनजटी राज्य करता था । उनकी महारूपवती और गुणवती स्वयंप्रभा नाम की कन्या के साथ पाणिग्रहरण हुआ था ।
प्र. ३६ २२ वें भव में विमल राजा का जन्म कहाँ
हुआ था ?
रथपुरं नगर के प्रियमित्र राजा के यहाँ उनकी पत्ना विमला रानी की कोख से विमल राजा का जन्म हुआ था ।
प्र. ३७ २३ वें भव में प्रियमित्र चक्रवर्ती का जन्म
उ.
उ.
उ.
कहाँ हुआ था
अपर विदेह में मुका नगरी के धनंजय राजा के यहाँ उनकी पत्नी धारिणी रानी की कोख
से प्रियमित्र चक्रवर्ती का जन्म हुआ था ।
प्र. ३८ प्रियमित्र चक्रवर्ती ने किसके पास संयम ग्रहण
किया था ? पोटिलाचार्य के पास ।
उं.
?