________________
a
( २८७ ) प्र. ४७८ महाराजा श्रेणिक की १० रानियोंने दीक्षा
क्यों ग्रहण की थी ? महाराजा श्रेणिककी मृत्यु के बाद जव महायुद्ध में कालकुमार आदि १० राजकुमार मार गये तव वैराग्य आने पर दीक्षा ग्रहण
की थी। प्रे. ४७६ कालकुमार आदि राजकुमार किसके युद्ध में
मारे गये थे? अजात-शत्रु कुणिक और चेटक राजा के बीच वैशाली में महायुद्ध चल रहा था तब ये दस राजकुमार अजातशत्रु कुणिक के पक्ष में सेनापति बन कर दस दिन तक लड़े थे। युद्ध
में लड़ते-लड़ते वे मर गये। प्र. ४८० म. स्वामी ने २६वां चातुर्मान कहां किया था ? उ. चंपानगर में। प्र. ४८१ म. स्वामी चातुर्मास के बाद कहाँ पधारे थे ? ७. वैशाली होते हुए मिथिला नगर में । प्रे. ४८२ म. स्वामी के पास मिथिला में किसने दीक्षा
ली थी? हल्ल-पिहल्ल कुमारों ने।