________________
उ.
( २८६ ) __ अंगदेश की ओर। प्र. ४७१ म. स्वामी अंगदेश में कहाँ पधारे थे ? उ. चम्पा नगर में। प्र. ४७२ म. स्वामी चम्पानगर पधारे तब किनके बीच
युद्ध चल रहा था ? उ. कुणिक और चेटक राजा के बीच । प्र. ४७३ कुणिक और चेटक का युद्ध कहाँ हुआ था ? उ. वैशाली नगर में । प्र. ४७४ कुणिक और चेटक का युद्ध क्यों हुआ था ? उ. हल्ल-विहल्लकी हार और हाथी को लेकर । प्रे. ४७५ कुणिक और चेटक का युद्ध कितने दिन-तक
चला था।
दस दिन तक । प्र. ४७६ युद्ध में कितना नरसंहार हुआ था ?
युद्ध तो दस दिन तक चला लेकिन सिर्फ दो ही दिनों में दोनों पक्षों के १ करोड ८० लाख
मनुष्य मारे गये। प. ४७७ म. स्वामी के पास चम्पा में किसने दीक्षा
ग्रहण की थी? महाराजा श्रेणिक की १० रानियों ने।
उ.