________________
( २८४ )
प्र. ४५८ म. स्वामी मगध देश में कहाँ पधारे थे ? उ. राजगृह नगर में । प्र. ४५६ राजगृह में इन्द्रभूति ने किसकी चर्चा सुनी थी ? उ. इन्द्रभूति गौतम राजगृह में भिक्षार्थ भ्रमण कर
रहे थे। भिक्षाटन करते हुए उन्होंने पाश्वपित्य स्थविरों और तुगिया नगरी के श्रमणोंपासकों
के बीच हुए प्रश्नोत्तरों चर्चा सुनी। प्र. ४६० इन्द्रभूति ने इस चर्चा में संशय होने पर क्या
किया था ? इन्द्रभूति भिक्षा से लौटकर भगवान महावीर के निकट आये और वंदना पूर्वक उनसे पूछा"भंते ! क्या स्थविरों द्वारा दिये गये उत्तर
सत्य हैं-यथार्थ हैं ?" प्र. ४६१ म. स्वामी ने इन्द्रमूति के संशय का समाधान
कैसे किया था ? उ. "गौतम ! स्थविरोंने जो उत्तर दिये हैं, वे
यथार्थ हैं। वे सम्यग्ज्ञानी हैं। मैं भी इसी
तरह समर्थन करता हूँ।" प्र. ४६२ म. स्वामी ने २४वाँ चातुर्मास कहाँ किया था? उ. राजगृह नगर में ।