________________
( २७६ ) ने स्कंदक से कुछ प्रश्न पूछे। स्कंदक विद्वान था। पर पिंगलक के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सका, वह मौन रहा और उत्तर सोचने
लगा। प्र. ४३४ स्कंदक ने प्रश्नों के समाधान के लिए क्याः
किया था ? उ. वह कृतंगला नगरी के छत्रपलास उद्यान में
आया। प्रभु के चरणों में विनत होकर उसने
अपने प्रश्नों का समाधान चाहा। प्र. ४३५ म. स्वामी के पास स्कंदक ने किस विषय में
समाधान प्राप्त किया था ? उ. . लोक, जीव, सिद्ध, प्रसिद्ध, आदि विपयों में.
समाधान प्राप्त किया था। प्र. ४३६ म. स्वामी से प्रश्नों का समाधान पाकर
स्कंदक ने क्या किया था? उ. स्कंदक ने परिव्राजक का परिवेश त्याग कर
प्रमरण-प्राचार को स्वीकार किया। स्कंदक श्रमण वन गया। उसने ग्यारह मंग-शास्त्रों का अध्ययन किया। भिक्षु की बारह प्रति-. माएँ एवं गुण-रत्न संवत्सर आदि तपकी पाराधन कर उसने समाधि मरण प्राप्त किया।
.