________________
( २७७ )
.
प्र. ४२१ म. स्वामी के पास शंका का समाधान करने ।
कौन पाया था ? उ. . रोह अनगार। प्र. ४२२ म. स्वामी ने रोह अनगार का किस विषय में
समाधान किया था ? लोक-अलोक, जीव-अजीव, भवसिद्धिक-अभवसिद्धिक, सिद्धि-असिद्धि. सिद्धि और सिद्ध
आदि के संबंध में समाधान किया। ' भगवान ने दोनों को ही शाश्वतभाव कह कर उनकी
पूर्वापरता का निषेध किया। प्र. ४२३ म. स्वामी से इन्द्रभूति गणधर ने किस विषय
में अपना समाधान किया ? उ. इन्द्रभूति गणधरने प्रभु के चरणों में वंदन कर
विनयपूर्वक लोकस्थिति के सम्बन्ध में प्रश्न
पूछकर अपनी शंका का समाधान किया था ? - प्र. ४२४ म. स्वामी ने २२ वाँ चातुर्मास कहाँ किया था ? उ. राजगृह नगर में। प्र. ४२५ म. स्वामी चातुर्मास के बाद विहार कर. कहाँ
- पधारे थे ? . . . उ. कृतंगला नगरी में।