________________
अपने अपराधों की क्षमा मांगकर वह महावीर
का शिष्य बन गया। प्र. ३८२ म. स्वामी ने २०वां चातुर्मास कहां किया था ? उ. राजगृही में। प्रे. ३८३ म. स्वामी चातुर्मास के बाद कहां पधारे थे ? उ. मिथिला नगर होते हुए काकंदी में। प्र. ३८४ म. स्वामी ने काकंदी में किस को दीक्षा दी थी? उ. धन्य कुमार एवं सुनक्षत्र कुमार को। प्र. ३८५ धन्यकुमार कैसा तप कर रहा था उ. छठु तप और उसके पारणे में आयंबिल ।। प्र. ३८६ म. स्वामी काकंदी से विहार कर कहां
पधारे थे ? उ. कंपिलपुर । प्र. ३८७ म. स्वामी के पास कंपिलपुर में किसने
श्रावक धर्म स्वीकार किया था ? उ. कुडकौलिक ने प्र. ३८८ कुंडकौलिक कौन था ? उ. कंपिलपुर का प्रमुख धनपति था? प्र. ३८६ म. स्वामी कंपिलपुर से कहां पधारे थे ? उ. . पोलासपुर।