________________
( २४६ )
प्र. ३०४ अर्जुन माली को आते देखकर सुदर्शन ने क्या किया था ?
उ.
सुदर्शन वहीं ध्यानस्थ खड़े हो गये ।
प्र. ३०५ सुदर्शन के पास पहुँचते ही अर्जुन को क्या
हुआ था ?
उ.
प्र. ३०६ अर्जुन को गिरते देखकर सुदर्शन ने क्या किया था ?
उ.
अर्जुन का मुद्गर उठा का उठा रह गया । सुदर्शन की सौम्यता के समक्ष अर्जुन की क्रूरता परास्त हो गई। वह स्तब्ध रह गया, फिर गिर पड़ा ।
सुदर्शन ने उसे धीरे से उठाया । उसकी. क्रूरता और दानवता को करुणा और स्नेह के हाथों से
दुलारा |
*
प्र. ३०७ सुदर्शन के स्नेह को देखकर अर्जुन ने क्या
किया था ?
उ.
अर्जुन सुदर्शन के चरणों में गिर पड़ा। अपने
क्र. र कर्मों पर पश्चात्ताप करने लगा । प्र. ३८ अर्जुन को उद्बोधित करते हुए सुदर्शन ने क्या कहा था ?