________________
उ. पंच महाव्रतधारी साधुओं को शुद्ध भाव से
आहार दान दिया, साधुओं के उपदेशानुसार मोक्ष मार्ग का पालन करते हुए सम्यक्त्व की
प्राप्ति की थी। . . .:: प्र. ८ महावीर स्वामी ने प्रथम भव में साधुओं को
आहार दान कहाँ दिया था ?
जंगल में। प्र. ६ महावीर स्वामी अपने प्रथम भव में जंगल में
. . क्यों गये थे ? उ. काष्ठ ( लकड़ी ) संग्रह करने के लिए प्र. १० म. स्वामी अपने प्रथम भव में काष्ठ का क्या
करते थे? राज्य में श्रेष्ठ लकड़ी की आवश्यकता थी।। जिसकी जिम्मेवारी नयसार ने अपने ऊपर ले
रखी थी। प्र. ११ नयसार कौन था ? । उ ग्राम का मुखिया था। 'प्र. १२ नयसार किसके राज्य का ग्राम प्रमुख था ? .. उ. शत्रुमर्दन राजा के राज्य का । पृथ्वीप्रतिष्ठान
नगर का मुखिया था।
ધ