________________
( १६७ )
(५) गरणी (गरण की व्यवस्था का संचालन करने वाले)
(६) गरणधर (गरणका संपूर्ण उत्तरदायित्व ) निभानेवाले ।
उ.
(७) गरगावच्छेदक (संघकी संग्रह - निग्रह आदि व्यवस्थाओं के विशेषज्ञ )
प्र. १६५ म. स्वामी ने धर्म संघकी स्थापना कर किस ओर विहार किया था ? राजगृही नगर की ओर ।
उ.
प्र. १६६ म. स्वामी ने राजगृही नगर में कहाँ स्थिरता की थी ?
राजगृही नगर के बाहर गुणशील चैत्य में अपने विशाल धर्म संघ के साथ यहीं आकर विराजित हुए ।
उ
प्र. १६७ म. स्वामी के दर्शनार्थ कौन-कौन आये थे ? राजगृही नगर के महाराजा श्रेणिक, महारानी धारिणी, महारानी चेलरणा, प्रभय कुमार और विशाल राज परिवार के सदस्य प्रभु के दर्शन करने आये ।
प्र. १६८ म. स्वामी के ग्रागमन का संवाद सुनकर किसे जिज्ञासा हुई थी ?
4