________________
पूज्य मुनिद्वय ८ कि.मि. दूर धर्म-प्रमी श्री भूपेन्द्र कुमार जैन की फेक्टरी ए.जे. मेइन एण्ड कं. शालीमार पधारे। पूज्य गुरुदेव का प्रेरणादायक प्रवचन हुआ। धर्म स्नेही युवकों ने पूज्य मुनिवरों के प्रति परमादर के साथ अपनी भक्ति पुष्पांजलियां समर्पित की। पश्चात् आगत समुदाय-प्राय दो हजार भाईबहनों ने श्री बी.के. जैन परिवार की ओर से आतिथ्य ग्रहण किया। भोजनोपरान्त मांगलिक श्रवण के पश्चात् समागत भाई-बहिन भावाभिभूत मनसे अपने अपने घर लौट गये।
पूज्य गुरुदेव श्री जयंतीलालजी महाराज के मंगल आशीर्वाद से सरलात्मा पूज्य मुनि श्री गिरीशचंद्रजी महाराज एवं पूज्य श्री जिज्ञेश मुनिजी महाराज ठारणा २ २ ने हमारे प्रथम चातुर्मास को ऐतिहासिक और सफल बनाया। पंजाब जैन सभा पूज्य मुनिद्वय के चरणों में सविनय कोटि-कोटि वंदन के साथ श्रद्धा-भक्ति प्रगट कस्ती है। मुनिवरों की उत्तर भारत-दिल्ली तथा विभिन्न उत्तर भारतीय नगरों की विहार-यात्रा निर्विघ्न तथा अधिकाधिक जन-कल्याणकारक हो, यही मंगल कामना । .
विनीत : दि. १-६-८५
__ श्री भूपेन्द्र कुमार जैन