________________
( १४० )
(१) सुशीला राजकुमारी हो। (२) दासी बनकर जी रही हो । (३) कमरे में बन्द हो । (४) हाथ-पैर बेड़ियों से बँधे हो। (५) सिर मुण्डा हो। (६) तीन दिनकी भूखो-प्यासी हो। (७) कच्छ बाँधा हो। (८) देहली में बैठी हो। (8) एक पांव देहली के बाहर एवं एक पांव अन्दर हो। (१०) भिक्षा का समय बीत गया हो व तोसरा प्रहर हो। (११) हाथ में सूप हो । (१२) उड़द के बाकुले
हों। (१३) अांखों में प्रांसुत्रों का धारा हो । प्र ३२५ कौशंबी में किसका राज्य था ? उ भारतवंशी राजा शतानीक का राज्य था। प्र. ३२६ शतानीक को रानो का क्या नाम था ? उ. मृगावती। प्र. ३२७ कौशंबी का पड़ोसी राज्य कौन था ?. उ. अंग देश। राजधानी थी चम्पा नगरी । प्र. ३२८ चम्पानगरी में किसका राज्य था ? उ. राजा दधिवाहन का राज्य था ? प्र. ३२६ दधिवाहन को रानी का नाम क्या था ? उ. धारिणो ।