________________
( ११५ . )
देवराज संगम की बांत पर क्रुद्ध तो हुए फिर भी संयत स्वर में बोले - " तुम्हारा अहंकार मिथ्या सिद्ध होगा, न कि मेरा कथन ।"
-Y
"यदि आप हस्तक्षेप न करें तो मैं इसकी परीक्षा कर महावीर को ध्यानच्युत कर सकता हूं - "संगम कुछ प्रावेश में आकर बोला । देवराज चुप रहे और संगम अपनी सम्पूर्ण शक्ति बटोर कर श्रमरण महावीर की अग्नि परीक्षा लेने उसी रात्रि में पेढाल के उद्यान में पहुँच गया ।
प्र. २७८ म. स्वामी को संगम देव ने प्रथम रात्रि को कितने उपसर्ग दिये थे ?
२० ( वोस ) उपसर्ग ।
उ.
प्र. २७६ म. स्वामी को संगम देव कैसे-कैसे उपसर्ग
दिये थे ?
उ.
की आवाज से
( १ ) अचानक सांय-सांय दिशाएँ काँप उठी । भयंकर धूल भरी । आँधी से महावीर के शरीर पर मिट्टी के ढेर जम गये । श्राँख, नाक, कान श्रीर पूरा शरीर धूल से दव गया, पर महावीर