________________
(६६) आग बढ़ रही है, भागो ! भागो!" वह भाग खड़ा हुआ। प्रभु ध्यान में स्थिर थे। वे आग और पानी से कब भयभीत होते ! आग की लपटे बढ़ती हुई उनके पैरों के निकट आ गई, पाँव मुलस गये, पर महाश्रमण तब भी अपने समता रस स्थाबी ध्यान में निमग्न रहे । अग्नि ज्वालाएँ समता-सुधा निर्भरणी
के समक्ष स्वतः ही शांत हो गई। प्र. २३२ म. स्वामी हलिद दुग से विहार कर कहाँ
पधारे थे ? उ. शालिशीर्ष नगर। प्र. २३३ म. स्वामी को शालिशीर्ष नगर में क्या उपसर्ग
आया था? उ. शीतोपसर्ग । प्र. २३४ म. स्वामी को शीतोपसर्ग किसने दिया था ?
कटपूतना व्यन्तर कन्या ने। प्र. २३५ म. स्वामी को कटपूतना ने शीतोपसर्ग कब
दिया था ? प्रभु महावीर शालिशीर्ष नगर के बाहर उद्यान में कायोत्सर्ग करके खड़े थे। माघ का महीना
to