________________
प्र. २२३ म. स्वामी ने पंचम चातुर्मास के बाद किस
ओर विहार किया था ? उ. कुपिक सन्निवेश की ओर। । प्र. २२४ म. स्वामी को कुपिक सन्निवेश में क्या उपसर्ग
आये थे ? उ. मार, धर-पकड़ आदि । प्र. २२५ म. स्वामी को धर-पकड़ का उपसर्ग क्यों
आया था ? उ. श्रमण महावीर विहार करते हुए कुपिक
सन्निवेश पधारे। वहाँ पर भी आरक्षकों ने परिचय पूछा, पर महावीर मौन थे। अतः
उन्होंने प्रभु को कारागार में बंद कर दिया । प्र. २२६ म. स्वामी को कारागार में बंद करने से क्या
हुआ था ? महावीर को कारागार में बंद करने से उसकी चर्चा सन्निवेश में फैल गई। वहाँ पर रहनेवाली विजया और प्रगल्भा नामकी दो परिब्राजिकानों को बड़ा धक्का पहुंचा, वे तुरन्त राज सभा में आई, श्रमण महावीर को देखकर उन्होंने राजपुरुष को खूब आड़े हाथों लिया