________________
उ.
(
प्र. १७८ म. स्वामी ने गौशालक के प्रश्न का क्या उत्तर
1
दिया था ?
८४ )
उ.
प्रभु ने सहज भाव से उत्तर दिया- "श्राज तुम्हें भिक्षा में कोदों के बासी चावल, खट्टी छाछ और एक खोटा सिक्का मिलेगा ।"
प्र. १७९ म. स्वामी का उत्तर सुनकर गौशालक ने क्या किया था ?
:
प्रभु का उत्तर सुनकर आश्चर्य के साथ गौशालक ने उनकी ओर देखा, फिर हँसकर कहने लगा- "आज तो त्यौहार का दिन है, घर-घर में मिष्ठान्न बन रहे हैं, आज मुझे बासी चावल ? वाह ! क्या खूब भविष्यवाणी की है आपने !" गौशालक महावीर की भविष्यवाणी को असत्य सिद्ध करने के लिए भिक्षा लेने गया, किन्तु कुछ न मिला । मध्याह्न के बाद एक कर्मकार ने उसे अपने घर कोदों
"
के बासी धान और खट्टी छाछ का भोजन कराया तथा दक्षिणा में एक रुपया दिया, जो परखने पर सचमुच ही खोटा निकला ।