________________
जिनशासन की कीर्ति पताका
200
,
आदि ऋषभ के पुत्र भरत का भारत देश महान् । ऋषभदेव से महावीर तक करे सु-मंगल गान ॥ पॅचरग पाचो परमेष्ठी, युग को दे आशीष । विश्व शान्ति के लिये झुकावे, पावन ध्वज को शीप ॥ जिन की ध्वनि जैन की संस्कृति, जग जग को वरदान । आदि ऋषभ के पुत्र भरत का भारत देश महान ||