________________
घोषणा-पत्र
मैं घोषणा करता हूँ कि मेरे द्वारा प्रस्तुत शोध-प्रबन्ध 'लौंजाइनस के
उदात्त-तत्व सिद्धान्त के आधार पर निराला काव्य का अध्ययन' विषय पर किया गया
है। यह शोध मेरे स्वयं के प्रयासों का प्रतिफल है।
इस शोध-कार्य को मैंने डॉ० किशोरीलाल जी के निर्देशन में पूर्ण किया है।
प्रवेश अशा लिलं (प्रवेश कुमार सिंह)