________________
( ४६ )
राकेश
बरफ कितनी गंदी होती है, यह भी तो बाबू जी ने उस दिन समझाया था तुम्हे ?
शीला
सब लोग बरफ खाते हैं, हम माँगते हैं तो कहते हो गंदी होती है ।
सतीश
बाबू जी ने आज अपने दोस्त के लिये भी तो बरफ मँगाई थी ।
राकेश
( बात बदलकर ) तुमने किताबों में छपी तस्वीरें देखी हैं ? कितनी बढ़िया हैं ?
सतीश
मुझे तो हलवाई की दूकान वाली तस्वीर अच्छी लगती है ।
हाँ, कितने बड़े बड़े
अपनी दूकान पर |
शीला
थालों में मिठाई सजा रखी है उसने
खतीश
हमें तो बहुत दिनों से मिठाई नहीं मिली है खाने को ।
1