________________
जिन सिद्धान्त 1
मनुष्यगत्यानुपूर्वी, वज्रऋषभनाराच संहनन और औदारिक
अंगोपांग |
प्रश्न- इन दस प्रकृतियों के बंध में कारण कार्य सम्बन्ध कैसे होता है ?
उत्तर -- अप्रत्याख्यानावरण कर्म का उदय सो कारण और तद्रूप आत्मा का अप्रत्याख्यानरूप भाव सो कार्य और आत्मा का प्रत्याख्यान रूप भाव सो कारण और कर्म के १० प्रकृति का बंध पडना सो कार्य ।
のぼ
प्रश्न --- प्रत्याख्यानावरण कषाय के उदय में किस किस प्रकृति का बंध होता है ?
उत्तर - प्रत्याख्यान कपाय में प्रत्याख्यानावरखी क्रोध, मान, माया, लोभ इन चार प्रकृतियों का बंध पडता है ।
प्रश्न -- इन चारों प्रकृति वंध में कारण कार्य सम्बन्ध कैसा होता है ?
उत्तर -- प्रत्याख्यानावरण का उदय सो कारण और तद्रूप आत्मा का भाव होना सो कार्य है। आत्मा का प्रत्याख्यान कषाय रूप भात्र सो कारण और चार कर्म का बंध पडना सो कार्य ।
प्रश्न - - प्रमादभाव से कौनसी प्रकृति का बंध होता है ?