________________
[ जिन सिद्धान्त
(१०) त्रिइन्द्रिय जाति, (११) चौइन्द्रिय जाति, ( १२ ) स्थावर, (१३) आताप, (१४) मूक्ष्म, (१५) अपर्याप्त, (१६) साधारण |
प्रश्न -- अनन्तानुवन्धी के अभाव से कितनी प्रकृति का बन्ध रुक जाता है ?
४४
उत्तर --- पच्चीस प्रकृति का बन्ध रुक जाता है ।
प्रश्न -- अप्रत्याख्यान के प्रभाव से कितनी प्रकृतिका
बन्व तक जाता है ?
उत्तर -- दस प्रकृति का बन्ध रुक जाता है ।
प्रश्न - प्रत्याख्यान के अभाव से कितनी प्रकृति का बन्घ रुक जाता है ?
उत्तर---चार प्रकृति का बन्ध रुक जाता है ।
प्रश्न - प्रमाद के अभाव से कितनी प्रकृति का बन्ध रुक जाता है ?
उत्तर- छह प्रकृति का बन्ध रुक जाता है ।
प्रश्न – संज्वलन के अभाव से कितनी प्रकृति का बन्ध रुक जाता है ?
उत्तर - श्रावन प्रकृति का बन्ध रुक जाता है । प्रश्न- लेश्या के अभाव में कितनी प्रकृति का बन्ध रुक जाता है ?
उत्तर - एक प्रकृति का बन्ध रुक जाता है। इसी