________________
जिन सिद्धान्त
१८९ १३६ प्रकृतियों की सत्ता रहती है।
प्रश्न-क्षीणमोह नामक बारहवें गुणस्थान का क्या स्वरूप है, और वह किसके होता है ? ___ उत्तर-मोहनीय कर्म के अत्यन्त क्षय होने से अत्यन्त निर्मल अविनाशी यथाख्यात चारित्र के धारक मुनि के क्षीणमोह गुणस्थान होता है।
प्रश्न-वारहवें गुणस्थान में कितनी प्रकृतियों का बंध होता है ? .
. उत्तर-एक मात्र साता वेदनीय का ही बंध होता है। ___ प्रश्न-बारहवें गुणस्थान में उदय कितनी प्रकृतियों का होता है ? ___ उत्तर--ग्यारहवें गुणस्थान, में जो ५६ प्रकृतियों का उदय होता है। उनमें से व्युच्छित्ति, वज्रनाराच,
और नाराच दो प्रकृतियों के घटाने पर ५७ प्रकृतियों का उदय होता है।
प्रश्न-बारहवें गुणस्थान में कितनी प्रकृतियों की सत्ता रहती है ? ___ उत्तर--दसवें गुणस्थान में क्षपक श्रेणी वाले की अपेक्षा १०२ प्रकृतियों की सत्ता है, उनमें से व्युच्छित्ति, संज्वलन लोम एक प्रकृति के घटाने पर १०१ प्रकृतियों की सत्ता है।