________________
जिन सिद्धान्त ]
AMAMAAAAAAAAAD
उत्तर-जो शरीर दूसरे से रोका जावे, या जो स्वयं दुसरे को रोके उसे चादर शरीर कहते हैं। प्रश्न-सूक्ष्म शरीर किसे कहते हैं ?
उत्तर-जो शरीर पर को रोके नहीं एवं स्वयं पर से न रुके उसे सूक्ष्म शरीर कहते हैं।
प्रश्न-वनस्पति के कितने भेद हैं ! उत्तर~-दो भेद है-~१ प्रत्येक, २ साधारण । प्रश्न--प्रत्येक वनस्पति किसे कहते हैं ?
उत्तर--एक शरीर का एक जीव स्वामी हो उसे प्रत्येक कहाजाता है।
प्रश्न-साधारण वनस्पति किसे कहते हैं ?
उत्तर--एक शरीर के अनन्त जीव स्वामी हो अर्थात् जिसका आहार, आयु, श्वोसोवास तथा शरीर एक हो उसे साधारण वनस्पति कहते हैं जैसे कन्द मूल आदि ।
प्रश्न-प्रत्येक वनस्पति के कितने भेद हैं ? उत्तर-दो भेद हैं-१ सप्रतिष्ठित प्रत्येक, २ अप्रतिष्ठित प्रत्येक । प्रश्न--सप्रतिष्ठित प्रत्येक किसे कहते हैं ?
उत्तर--जिस प्रत्येक वनस्पति के आश्रय में अनन्त साधारण वनस्पति जीव हो उसे सप्रतिष्ठित प्रत्येक कहते हैं।