________________
जिन सिद्धान्त ]
कृमि आदि जीवों के स्पर्शन एवं रसना दो इन्द्रियाँ
१३८
होती हैं ।
चींटी बिच्छू श्रादि जीवों के स्पर्शन, रसना और धाण ये तीन इन्द्रियाँ होती हैं ।
भ्रमर, मक्षिका आदि के स्पर्शन, रसना, घाण और चक्षु इन्द्रियाँ होती हैं ।
पशु, पक्षी, मनुष्य, देव, नारकी यदि जीवों के पाँचों इन्द्रियाँ होती हैं ।
प्रश्न काय किसे कहते हैं ?
उत्तर - त्रस - स्थावर नाम कर्म के उदय से जीव द्रव्य की सयोगी अवस्था का नाम काय है ।
प्रश्न -- त्रस किसको कहते हैं ?
उत्तर --- स नामा नाम कर्म के उदय से दो इन्द्रिय, तीन इन्द्रिय, चौ इन्द्रिय और पंच-इन्द्रिय रूप शरीर में उत्पत्ति हो उसे त्रस कहते हैं ।
प्रश्न -- स्थावर किसे कहते हैं ?
उत्तर --- स्थावर नामा नाम कर्म के उदय से पृथ्वी, अप, तेज, वायु और वनस्पति रूप शरीर में उत्पत्ति हो उसको स्थावर कहते हैं ।
प्रश्न - - वादर किसे कहते हैं ?