________________
-
-
-
जिन सिद्धान्त] उत्तर-गति चार हैं-१ नरकगति, २ तियंचगति, ३ मनुष्यगति ४ देवगति । ये चारों गतियां जीव द्रव्य की अजीव तन्त्र रूप अवस्था है। इसको जीव तत्व मानना मिथ्यात्व है।
प्रश्न- इन्द्रिय किसे कहते हैं ?
उत्तर- जीव द्रव्य के संयोगी लिंग को इन्द्रिय कहते हैं।
प्रश्न- इन्द्रिय के कितने भेद हैं ? । उत्तर- इन्द्रिय के दो भेद हैं-१ द्रव्य इन्द्रिय २ माइन्द्रिय ।
प्रश्न- द्रव्य-इन्द्रिय किसे कहते हैं ?
उत्तर-निवृत्ति एवं उपकरण को द्रव्य-इन्द्रिय कहते हैं।
प्रश्न निर्वृत्ति किसे कहते हैं ?
उत्तर-आत्मा के प्रदेश के साथ में पुद्गल की विशेष रचना को निति कहते हैं।।
प्रश्न-निवृत्ति के कितने मेद होते हैं ? ____ उत्तर-दो मेद हैं-१ बाझ निवृत्ति, २ अभ्यन्तर निवृत्ति ।
प्रश्न बाह्य निवृत्ति किसे कहते है।